प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) और अबु धाबी (Abu Dhabi) के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Crown Prince Sheikh Khalid bin Mohammed bin Zayed Al Nahyan) के बीच सोमवार को वार्ता हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-यूएई (India-UAE) के बीच नए और उभरते क्षेत्रों में व्यापक रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने के लिए बहुआयामी संबंधों और रास्तों पर चर्चा की.
Abu Dhabi Crown Prince meets PM Narendra Modi in Delhi
Read @ANI Story | https://t.co/WI2dWHCQut#AbuDhabi #India #PMNarendraModi pic.twitter.com/UqGJ8Zb1rs
— ANI Digital (@ani_digital) September 9, 2024
क्राउन प्रिंस कल आधिकारिक यात्रा पर दिल्ली पहुंचे थे. आज प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद हाउस में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने आपसी मुद्दों पर चर्चा की.
क्राउन प्रिंस के साथ यूएई सरकार के कई मंत्री और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है. उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलने का कार्यक्रम है. उन्होंने आज महात्मा गांधी को राजघाट पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके बाद वे कल एक बिजनेस फोरम में भाग लेने के लिए मुंबई जाएंगे, जिसमें दोनों देशों के कारोबारी नेता भाग लेंगे.
विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत और यूएई (UAE) के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. हाल के वर्षों में, भारत और यूएई के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी राजनीति, व्यापार, निवेश, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और संस्कृति सहित कई क्षेत्रों में गहरी हुई है. क्राउन प्रिंस की यात्रा भारत-यूएई द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी और नए और उभरते क्षेत्रों में साझेदारी के लिए रास्ते खोलेगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Nigeria: पेट्रोल टैंकर में जबरदस्त विस्फोट, 48 से ज्यादा लोगों की मौत