Faridabad News: पृथला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा टिकट वितरण को लेकर घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा. जहां शनिवार को पांच सालों तक निर्दलीय विधायक के रुप में भाजपा सरकार को समर्थन देने वाले नयनपाल रावत ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी वहीं रविवार को भाजपा नेता दीपक डागर (Deepka Dagar) भी बागी हो गए और उन्होंने भी महापंचायत बुलाकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी.
भाजपा नेता दीपक डागर ने आज फरीदाबाद के गांव जाजरू में एक जनसभा का आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया. यहां उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर उनकी पीठ थपथपाई और उन्हें निर्दलीय चुनाव लडऩे के लिए कहा. दीपक डागर ने बीजेपी पर अपने साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. कहा की जीवन में किसी ने अगर आहत किया है तो बीजेपी पार्टी ने किया है.
दीपक डागर ने कहा कि उन्होंने 5 साल बीजेपी में मेहनत की, लोकसभा चुनाव में तन मन धन से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर का साथ दिया था. इस दौरान कृष्णपाल गुर्जर ने भी उन्हें भरोसा दिलाया था कि इस बार वह उन्हें बीजेपी पार्टी की टिकट अवश्य दिलवाएंगे. दीपक डागर ने कहा की उनके मेहनत और काम को देखते हुए टिकट के पैनल में सबसे ऊपर उनका नाम चल रहा था, बावजूद उसके अचानक से उनकी टिकट काट दी गई. अब वह 36 बिरादरी के आवाहन पर निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: 14 सितंबर को PM Modi का दौरा, कुरुक्षेत्र के मैदान से करेंगे चुनावी शंखनाद