Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) के लिए कांग्रेस की एक और जारी सूची में भी परिवाद पूरी तरह से हावी रहा है. कांग्रेस अब तक 31 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. जारी की गई नई सूची में 9 प्रत्याशियों का एलान किया गया है. भाजपा में मचे घमासान से सबक लेते हुए कांग्रेस टुकड़ों में सूची जारी कर रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची 👇🏼 pic.twitter.com/gMi29CHYP7
— Haryana Congress (@INCHaryana) September 8, 2024
रविवार की रात जारी सूची में थानेसर से अशोक अरोड़ा को प्रत्याशी बनाया गया है. अरोड़ा लंबे समय तक इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रहने के बाद अब कुछ समय से कांग्रेस में हैं.
गनौर से पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा गया है. उचाना सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डूमरखां के बेटे बृजेन्द्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. टोहाना से पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह प्रत्याशी होंगे.
किरण चौधरी के भाजपा में जाने से खाली हुई तोशाम की सीट से कांग्रेस ने अनिरुद्ध चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. अनिरुद्ध चौधरी रणबीर महेंद्रा के बेटे है. भाजपा ने यहां से श्रुति चौधरी को प्रत्याशी बनाया है.
कांग्रेस ने महम से बलराम दांगी को मैदान में उतारा है. बलराम दांगी पूर्व विधायक आनन्द सिंह दांगी के बेटे हैं. नांगल चौधरी से मंजू चौधरी कांग्रेस प्रत्याशी होंगी.
मंजू चौधरी इनेलो व जजपा में रह चुकी हैं और पिछले साल कांग्रेस में शामिल हुई थी. बादशाहपुर से वर्धन यादव तथा गुरुग्राम से मोहित ग्रोवर को प्रत्याशी बनाया गया है. मोहित ग्रोवर पूर्व कांग्रेस नेता मदन ग्रोवर के पुत्र हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, जुलाना सीट से ताल ठोकेंगी विनेश फोगाट