Haryana Assembly Elections 2024: टोहाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र बबली ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने सभा की और बाद में सीएम नायब नायब सैनी के साथ रोड शो करते हुए चुनाव कार्यालय पहुंचे. इस दौरान राज्यसभा सांसद सुभाष बराला न तो सभा में पहुंचे और न ही बबली के नामांकन के मौके पर हाजिर रहे. बराला और बबली के बीच दूरियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं.
भारतीय जनता पार्टी का जनता के आशीर्वाद से चुनाव अभियान निरंतर जारी है।आज टोहाना में भाजपा प्रत्याशी @devender_babli जी की नामांकन रैली और भव्य रोड शो में हिस्सा लिया और उनका नामांकन दाखिल करवाया।
टोहाना की जनता की जिस तरह की सहभागिता हुई है वो एक पैगाम है कि CLU गैंग के सपने एक… pic.twitter.com/vVipw84d1U
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 7, 2024
बबली स्वयं शुक्रवार को बराला के निवास पर उन्हें मनाने पहुंचे थे और नामांकन में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया था. बराला की नाराजगी अभी दूरी नहीं हुई है. खबरें थी कि मुख्यमंत्री सैनी पहले बराला के आवास पर पहुंचेगे और फिर बराला को साथ लेकर बबली के कार्यक्रम में जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सैनी सीधे जनसभा में पहुंचे. यहां जनसभा के बाद एक रोड शो के साथ देवेंद्र बबली व मुख्यमंत्री रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय की तरफ नामांकन दाखिल किया. देवेंद्र बबली का नामांकन जमा कराने के बाद सीएम नायब सिंह सैनी टोहाना में ही सांसद सुभाष बराला को मनाने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. यहां उनके साथ देवेंद्र बबली नहीं थे. बराला व उनके समर्थकों ने सीएम सैनी का जोरदार स्वागत किया. सीएम ने भी हाथ जोड़ कर वर्करों का अभिवादन स्वीकारा.
सीएम ने इस दौरान कहा कि पूरी भाजपा एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और तीसरी बार सरकार बनाएगी. टोहाना में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि सिर पर जो सम्मान की पगड़ी रखी है, ये आपका भी सम्मान है. इस सम्मान को वो और बबली कभी कम नहीं होने देंगे. सीएम सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 सालों में गति से काम किया. उन्होंने कहा कि लोग दिल में कसक और चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं, जिनके खुद के खाते खराब हैं वो हिसाब लिए फिरते हैं.
बराला-बबली में है 36 का आंकड़ा
बता दें कि रिश्ते में दादा-पोता लगने वाले सुभाष बराला और देवेंद्र बबली के बीच की राजनीतिक कड़वाहट किसी से छुपी नहीं है. दोनों में 36 का आंकड़ा रहा है. पिछले 5 सालों में जेजेपी विधायक रहते बबली ने बराला पर जमकर व्यंग्य बाण छोड़े हुए हैं. अब जब बबली भाजपा में शामिल हो गए हैं और चुनाव लड़ रहे हैं तो उनके लिए बराला से दूरियां कम करना जरूरी हो गया. इसी के चलते बीते दिन वे बराला को नामांकन कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए उनके निवास पर गए थे, जिसकी चर्चाएं काफी थी. बराला कह चुके हैं कि बबली ने इतने ताला लगा रखे है, पता नहीं अब वो कौन-सी चाबी से खुलेंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: BJP ने चुनाव के लिए जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन नए चेहरों पर लगाया दांव