Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस ने हरियाणा में विधानसभा (Haryana Assembly Election) प्रत्याशियों के लिए पहली सूची जारी करते हुए 31 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. भाजपा (BJP) में मचे घमासान से सबक लेते हुए कांग्रेस ने दावे के उलट कम सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. जिन प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा गया है उनमें 27 मौजूदा विधायक हैं. जिसके चलते किसी प्रकार का विवाद होने की संभावना नहीं है. ऐसे में कांग्रेस ने यह सूची जारी करके संदेश देने का प्रयास किया है कि उनके घर में सब ठीक है. जिन सीटों पर विवाद की उम्मीद थी उन्हें रोक लिया गया है.
खास बात यह है कि आज जारी हुई सूची में तीन प्रत्याशी ऐसे हैं जो ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं. इनमें से एक तो इस समय जेल में हैं. इन तीनों को हुड्डा भक्ति का फल मिला है. तीनों के लिए कांग्रेस की बैठकों में काफी हंगामा होने की खबरें बाहर आती रही हैं. कांग्रेस ने समालखा से चुनाव मैदान में मौजूदा विधायक धर्म सिंह छोकर को उतारा है. इसी प्रकार महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह तथा सोनीपत से सुरिंदर पंवार को प्रत्याशी बनाया गया है. दिलचस्प बात यह है कि सुरिंदर पंवार के जेल में होने के कारण कांग्रेस उनके स्थान पर परिवार के सदस्य को चुनाव लड़वाने को लेकर मंथन करती रही है लेकिन अंतिम समय में उन्हें फिर से प्रत्याशी बना दिया गया है.
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर को नीलोखेड़ी से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इसी प्रकार शाहबाद से जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक रामकरण काला पर कांग्रेस ने दोबारा दांव खेल दिया है. आज दिन में करीब दो बजे कांग्रेस में शामिल हुईं विनेश फोगाट को भी पार्टी ने जुलाना से पार्टी प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने इसराना से मौजूदा विधायक बलवीर सिंह वाल्मीकी की सीट को होल्ड कर दिया है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट। pic.twitter.com/0GsZyTFDVD
— Congress (@INCIndia) September 6, 2024
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: चुनाव नहीं लड़ेगी समाजवादी पार्टी, ट्वीट कर अखिलेश यादव ने सीटों के दावे पर असमंजस को किया खत्म