J&K Assembly Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार (06 सितंबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी द्वारा जारी किए घोषणा पत्र में जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए कई सारे बड़े ऐलान किए गए हैं. आइए जानें घोषणा पत्र से जुड़ी खास बातें.
सकंल्प पत्र में अहम बिंदु:
- मां सम्मान योजना लाई जाएगी.
- किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क का निर्माण किया जाएगा.
- भूमिहीनों को 5 मरला जमीन दी जाएगी.
- जम्मू-कश्मीर में मेट्रो का काम शुरू होगा.
- किसानों को 10 हजार रुपए सालाना दिया जाएगा.
- कॉलेज के छात्रों को हर साल तीन हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
- IT हब की स्थापना की जाएगी.
- बुजुर्ग, दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई जाएगी.
- राजौरी को टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित करेंगे.
- पंडित प्रेम नाथ डोगरा रोजगार योजना के जरिए 5 लाख रोजगार दिए जाएंगे.
- क्षतिग्रस्त मंदिरों का पुनर्निमाण किया जाएगा.
- घर की एक महिला को 18 हजार रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Haryana: BJP को झटका, MLA लक्ष्मण नापा कांग्रेस में हुए शामिल, हुड्डा बोले- ‘सही समय पर सही फैसला’