Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) ने गुरुवार (05 सितंबर) को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. भाजपा द्वारा रानिया विधानसभा सीट से टिकट न मिलने की वजह से रणजीत चौटाला ने यह अहम फैसला लिया है. वह टिकट ने देने की वजह से पार्टी से बेहद नाराज हैं.बीजेपी ने रणजीत चौटाला की जगह शीशपाल कंबोज को रानिया सीट से टिकट दिया है.
#WATCH | Haryana: BJP leader Ranjit Singh Chautala says, "I will contest as an independent candidate from the Rania Assembly constituency. It is the decision of the people of my constituency. I have resigned from the minister's post."
BJP has fielded Shishpal Kamboj from Rania… pic.twitter.com/XXaB3BxQ6L
— ANI (@ANI) September 5, 2024
इस्तीफा देने के बाद रणजीत चौटाला ने कहा कि वह हर हाल में रानिया विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. आगे उन्होंने कहा कि’ पार्टी ने डबवाली सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन मैंने साफ मना कर दिया था. मैं रोड शो करके अपने शक्तियों का प्रदर्शन करुंगा. ‘आगे उन्होंने बोला कि ‘चाहे मैं किसी पार्टी के साथ या निर्दलीय तौर पर चुनाव लडूं, लेकिन चुनाव मैं हर हाल में लडूंगा.’
आपको बता दें, बीजेपी ने 5 अक्टूबर को हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा है. जिसमें पार्टी ने 9 विधायकों के टिकट काट दिए हैं. लिस्ट आउट होने के बाद पार्टी में बगावत तेज होने लगी थी. नाम काटने की वजह से अभी तक 5 विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं.
जानें कौन हैं रणजीत चौटाला?
रणजीत चौटाला देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के बेटे और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के भाई है. साल 1987 में रणजीत चौटाला ने लोकदोल पार्टी से रोड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने जीत हासिल की. इसके बाद साल 1990 में वह हरियाणा से राज्यसभा सांसद के रुप में भी चुने गए थे, साल 2019 में उन्होंने रानिया विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. बाद में उन्होंने अपना समर्थन भाजपा को दिया था. मई में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में रणजीत चौटाला ने हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, परंतु वह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: Haryana: बीजेपी की लिस्ट जारी होते ही पार्टी में मची भगदड़, रणजीत चौटाला समते कई नाराज विधायकों ने दिया इस्तीफा