Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के चलते सियासी तैयारियां जोरों पर है. इसी बीच बुधवार (04 सितंबर) को भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी द्वारा जारी गई लिस्ट में काफी सारे नए बदलाव देखने को मिले हैं. जिसके चलते सीएम इस बार करनाल की बजाए लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.पार्टी ने इस बार चुनाव में 40 सीटों से प्रत्याशियों को बदला है.जहां एक तरफ पार्टी ने मोजूदा 9 विधायकों का टिकट काटा है, तो वहीं दूसरी ओर एक राज्यसभा सांसद समेत 27 नए चेहरों को मौका भी दिया है. आइए जानें किस सीट से किस नेता को टिकट मिला है.
यहां देखें किन नेताओं पर पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पहले सूची में निम्नलिखित नामों पर स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/DOO2EAtuft
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 4, 2024
हमारी और से सभी को शुभकामनाएँ pic.twitter.com/ep6fTBcqTV
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 4, 2024
सीएम सैनी को लाडवा विधानसभा सीट से मिला टिकट
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह को लाडवा सीट से टिकट मिला है. वैसे करनाल सीट को सीएम सिटी कहा जाता है क्योंकि अभी तक सीएम सैनी इस सीट से विधायक है. लेकिन इस बार बदलाव करते हुए उन्हें लाडवा सीट से सुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है. फिलहाल लाडवा सीट से विधायक कांग्रेस नेता मेवा सिंह है.
इन नेताओं के काटे टिकट
भाजपा पार्टी ने रानिया से कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला, बवानी खेड़ा से विशंभर वाल्मीकि, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला, सोहना सीट से राज्य मंत्री संजय सिंह, पलवल सीट से दीपक मंगल, रतिया से लक्ष्मण नापा, फरीदाबाद से नरेन्द्र गुप्ता, अटल सीट से सीताराम यादव, पेहवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह का टिकट काटा है.
भाजपा में शामिल हुए इन नेताओं को मिला मौका
बीजेपी ने अलग-अलग राजनाीतिक पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेताओं को भी चांस दिया है. जिसमें जननायक जनता पार्टी से 4 नेता देवेन्द्र बबली , संजय काबलाना, रामकुमार गौतम और पवन कुमार शामिल है. इनेलो पार्टी से शमयाम सिंह राणा , HJP से शक्तिरानी शर्मा और कांग्रेस पार्टी से शामिल हुए श्रृति चौधरी, निखिल मदान और भव्य बिश्ननोई के नाम शामिल हैं.
बीजेपी पार्टी द्वारा जारी की गई 67 उम्मीदवारों की सूची में सामान्य श्रेणी से 40, पंजाबी से 8, वैश्य समाज से 5, 13 जाट, 1 कश्यप, ओबीसी वर्ग से 14, 1 सैनी, गुर्जर से 5, 9 ब्राह्मण, 5 अहीर, 1 कांबोज, 13 अनुसूचित जाति और 1 जाट सिख जाति के लोगों को टिकट मिला है.
ये भी पढ़ें: Haryana: JJP-ASP पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, पुरानी सीट उचाना से चुनाव लड़ेंगे दुष्यंत चौटाला