Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रदेश में बिगुल बज चुका है. इसके चलते पार्टियां जोरों-शोरों तैयारियों में जुट चुकी है. प्रदेश में इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी और आजाद शेखर समाज पार्टी गठबंधन के तहत 19 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं. गठबंधन के तहत जजपा 15 और आजाद समाज पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लडे़गी. पार्टी द्वारा जारी की गई लिस्ट में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत उनके छोटे भाई दिग्विजय सिंह चौटाला को भी टिकट मिली है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
जननायक जनता पार्टी एवं आज़ाद समाज पार्टी गठबंधन के शीर्ष नेताओं द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 19 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है। pic.twitter.com/UoRTewQXfJ
— Jannayak Janta Party (JJP) (@JJPofficial) September 4, 2024
कब होगा हरियाणा प्रदेश में मतदान
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को आयोजित किए गए है, वहीं 8 अक्टूबर को वोटिंग की गिनती की जाएगी.