बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनने का बावजूद हिंदुओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में पड़ोसी देश बांग्लादेश से एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें अल्पसंख्यक हिंदुओं जो सरकारी पद पर तैनात हैं उन्हें दबाव कर इस्तीफा देने पर मजबूर कर रहे हैं. खासतौर पर शिक्षकों को निशाना बनाया जा रहा है. न केवल बाहरी लोग बल्कि स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी नारेबाजी कर शिक्षकों को इस्तीफा देने में मजूबर कर रहा है. इस मामले में फिलहाल अब तक 49 टीचर्स इस्तीफा दे चुके हैं.
29 अगस्त को बरिशाल के बाकरगंज सरकारी कॉलेज की प्रिंसिपल शुक्ला रानी हालदार को छात्रों ने खूब परेशान किया. छात्रों ने प्रिंसिपल के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया. इस बात की जानकारी बांग्लादेश हिंदू बौद्ध धर्म ईसाई ओइक्या परिषद के छात्र ब्रांच की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई.
बांग्लादेश में आरक्षण के चलते बढ़ते हिंसा के बीच देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना से 5 अगस्त को पद से इस्तीफा दे भारत आ गई थी. उस दौरान भी अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनया गया था. उनक् घरों से निकाल कर उन्हें पीटा गया. हिंदू मंदिरों को तोड़ फोड़ कर जला दिया गया था. आपको बता दें, इस हिंसा में अब तक 400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: अवामी लीग के नेताओं की धरपकड़ जारी, पूर्व MLA हाजी मोहम्मद सलीम को किया गिरफ्तार