04 September History: 4 सितंबर, 2012 को लंदन पैरालंपिक खेलों में गिरीश होसानगरा नागराजेगौड़ा ने भारत को पहला पदक दिलाया था. गिरीश बाएं पैर से दिव्यांग हैं, उन्होंने पुरुषों की ऊंची कूद एफ -42 श्रेणी में लंदन में आयोजित हुए 2012 ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने कैंची तकनीक का उपयोग करके 1.74 मीटर की छलांग के साथ फाइनल में रजत पदक जीता था. इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले वह पहले भारतीय बने थे.