Haryana: फरीदाबाद में जिले में बुखार और डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. डेंगू के संदिग्ध मामले भी रोजाना सामने आ रहे हैं. दो दिन में डेंगू के 17 संदिग्ध मामले सामने आए हैं. अब तक जिले में डेंगू के लगभग 450 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल जिले में कुल 25 मामले डेंगू के सामने आ चुके हैं. जिनमें 17 फरीदाबाद के रहने वाले मरीज हैं, जबकि 6 अलग-अलग जिलों से फरीदाबाद में इलाज करा रहे हैं. कुछ दिन पहले तक 18 मामले डेंगू के सामने आए थे, लेकिन तीन मामले और नए आने से अब इनका आंकड़ा 21 पर पहुंच गया है.
जिले में न केवल डेंगू बल्कि मलेरिया के भी मरीज बढ़ रहे हैं. अब तक फरीदाबाद में 12 मरीज मलेरिया के भी हो चुके हैं. मामले में जानकारी देते हुए फरीदाबाद के सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल भले ही साढ़े चार सो केस सस्पेक्टेड आए हो, लेकिन स्वास्थ्य की तरफ से एक हवाई जहां टेस्ट कराया जाता है. पॉजिटिव आने पर उन्हें ही केवल उन्हें ही काउंट किया जाता है. उन्होंने बताया कि उनकी 25 टीम में सर्वे में लगी हुई है. घरों को और ऐसी जगह को चेक किया जाता है. जहां पर लार्वा के सोर्स मिलते हैं, उन्हें या तो डिस्ट्रॉय कर दिया जाता है या फिर ऐसे लोगों को चेतावनी की जाती है, जो अपने घरों के आगे बरसाती पानी या जानवरों पशु पक्षियों के लिए पानी रखते हैं, जिसमें मच्छर का लारवा पनपता है इसलिए लोगों से उनकी अपील है कि कहीं भी पानी को अपने आसपास तैरने न दें ताकि उसमें मच्छर का लारवा ना पनपने पाए.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: एक्शन मोड में नजर आया चुनाव आयोग, सड़कों पर लगे राजनीतिक नारों को मिटाया