Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले किरंदुल थाना क्षेत्र की सीमा पर मंगलवार सुबह 6 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी तक 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मारे गए नक्सलियों के बारे में आइजी बस्तर पी सुंदरराज की तरफ से पुष्टि की गई है.
छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा बीजापुर सीमा पर जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए: IG बस्तर पी सुंदरराज pic.twitter.com/RZZibav3No
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2024
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय के अनुसार मुखबिर से बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव की तरफ डीआरजी और सीआरपीएफ जवानों को रात में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया. जवान जब नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे तो माओवादियों ने फायर खोल दिया, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की.
पुरंगेल वनक्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को आता देख उन पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी इसका जवाब दिया. इस दौरान हुई मुठभेड़ में 09 नक्सली मारे गए. सभी 9 नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गए हैं. इसके अलावा मौके से एसएलआर, 303 राइफल, 315 बोर बंदूक समेत विस्फोटक बरामद किए गए हैं. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. सर्च ऑपरेशन के बाद ज्यादा जानकारी मिल पाएगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हंगामे के बीच बंगाल विधानसभा में पास हुआ ‘अपराजिता बिल 2024’, जानिए इसके प्रावधान