Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) में गठबंधन होने की संभावना है. दरअसल बीते दिन हरियाणा में कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति में राहुल गांधी ने नेताओं से ‘आप’ के साथ गठबंधन में लड़ने को लेकर अपनी-अपनी राय मांगी है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए इस ऑफर पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का बड़ा बयान है.
आप नेता और दिल्ली से सांसद संजय सिंह ने राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस के साथ गठबंधन कर हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक साथ लड़ने वाले ऑफर पर कहा कि ‘मैं राहुल गांधी द्वारा दिए गए ऑफर का उन्हें हां बोला है.’ संजय सिंह ने आगे कहा कि ‘आखिरी फैसला सीएम अरविंद केजरीवाल की सहमति से होगा.’ साथ ही उन्होंने कहा कि ‘भाजपा का हराना हमारी पहली प्राथमिकता है.’
आपको बता दें, हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव आयोजित किए गए हैं. जिसके चलते उम्मीदवारों के नाम को लेकर सोमवार (2 सितंबर) को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है. इस बैठक के दौरान अभी तक 34 उम्मीदवारों पर नाम पर मंथन किया गया है. प्रदेश के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया कि बुधवार तक कांग्रेस अपने पहले उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर देगा.
इससे पहले भी मई में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और गोवा में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़ें: Haryana: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियाें की लिस्ट फिर से अटकी, हुड्डा-सैलजा में जंग जारी