Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा की गठबंधन सरकार में विकास एवं पंचायत मंत्री रह चुके देवेंद्र बबली तथा गुरुग्राम की भोंडसी जेल के पूर्व अधीक्षक सुनील सांगवान के अलावा जजपा (JJP) के कई कार्यकर्ता सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए. इन लोगों के भाजपा में शामिल होने से दादरी व फतेहाबाद में राजनीतिक समीकरण बदल जाएंगे.
LIVE: Shri Devender Singh Babli, Shri Sunil Sangwan & Shri Sanjay Kablana join the BJP in New Delhi. https://t.co/D5aserV8SQ
— BJP (@BJP4India) September 2, 2024
नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, प्रदेशाध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, हरियाणा चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब और भाजपा राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख की मौजूदगी में देवेन्द्र बबली, सुनील सांगवान और संजय कबलाना को भारतीय जनता पार्टी सदस्यता की पर्ची देकर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाई और उन्हें पार्टी का पटुका पहना कर स्वागत किया.
इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि आज भाजपा का सदस्यता दिवस का शुभारंभ हो रहा है. ऐसे मौके पर पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, संजय कबलाना और सुनील सांगवान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. इन सभी का पार्टी में स्वागत है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने थोड़े से समय में ही जनता के हितों के लिए 126 काम किए हैं.
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा जिस विश्वास के साथ देवेंद्र बबली, सुनील सांगवान और संजय कबलाना ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है निश्चित ही आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में पूर्ण बहुमत के साथ विजयी होंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने भी भाजपा में शामिल हुए तीनों नेताओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, संजय कबलाना जिनका अपना जनाधार है. राजनीतिक पार्टियों में अलग-अलग पदों पर रहे हैं और चुनाव भी लड़ा है. उन्होंने कहा कि सुनील सांगवान के पिता भी विधायक एवं मंत्री रहे चुके हैं और आज सुनील सरकारी नौकरी छोडकर भाजपा में शामिल हुए हैं. मैं इन सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं. मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि विधानसभा चुनाव इतिहास रचने वाला चुनाव होगा और तीसरी बार लगातार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रत्याशियों के नाम पर किया मंथन