Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो चुकी हैं. चुनाव को लेकर पार्टियों द्वारा अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा का सिलसिला जारी है. इसी बीच इंडियन नेशनल लोक दल ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. जिसमें 7 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. इनेलो द्वारा जारी की गई दूसरी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के पोते अर्जुन सिंह चौटाला का नाम भी शामिल है. इसके अलावा नफे सिंह राठी शाली राठी को भी टिकट दिया है.
इन उम्मीदवार को मिली टिकट
इनेलो के 7 प्रत्याशियों की टिकट की घोषणा.. pic.twitter.com/aezTYC89In
— Indian National Lokdal – INLD (@OfficialINLD) September 1, 2024
इनेलो द्वारा जारी की गई दूसरी सूची में कुल 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. जिसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा को कलायत विधानसभा सीट से टिकट मिली है. उसके अलावा ओम प्रकाश चोटले के पोते अर्जुन चौटाला को रानिया विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. लाडवा विधानसभा सीट से शेर सिंह बड़शामी, बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की पत्नी शीला राठी को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा पार्टी ने उमेद लौहान को नारनौंद सीट से टिकट दी है. हथीन विधानसभा सीट से तैयब हुसैन भीमसी और कालांवली विधानसभा सीट से मास्टर गुरतेज सिंह सुखचैन को टिकट दिया गया है. इसे पहले इनेलो ने अपने 4 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.
बसपा ने पहले 4 सीटों पर कीउम्मीदवारों की घोषणा
बसपा ने असंध सीट से गोपाल सिंह राणा, अटेली सीट से ठाकुर अत्तल लाल, जगाधारी सीट से दर्शन लाल खेड़ा और नारायणगढ़ से हरबिलास सिंह को टिकट मिली है.
इस बार हरियाणा प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में इनेलो और बसपा ने 11 जुलाई को एकसाथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. गठबंधन के तहत हरियाणा के कुल 90 सीटों में से 37 सीटों पर बसपा और 53 सीटों पर इनेलो चुनाव लड़ेगी. बसपा और इनेलो ने अभी तक 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: Haryana: मतदान की तारीख बदलने से BJP-INLD समेत कई संगठनाें ने किया स्वागत, मांग पर बदला चुनाव कार्यक्रम