आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार (2 सितंबर) ईडी उनके घर छापेमारी की. करीब 4 घंटे चली छापेमारी के बाद ईडी (ED) ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया. इसे पहले सुबह ईडी के आते ही अमानतुल्लाह ने दावा किया था ईडी (ED) उन्हें गिरफ्तार करने आई है.
#WATCH | Delhi: AAP MLA Amanatullah Khan detained by ED officials.
ED had arrived at his residence to conduct a raid, earlier today. pic.twitter.com/lUCufRTGFh
— ANI (@ANI) September 2, 2024
#WATCH AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, "…ED के लोग मेरे आवास पर सर्च वॉरेंट के नाम पर मुझे अरेस्ट करने आए हैं… सर्च वॉरेंट के नाम पर उनका उद्देश्य केवल मुझे गिरफ्तार करना है… मुझे ही नहीं मेरी पूरी पार्टी को तंग किया जा रहा है… उनका मकसद है केवल मुझे और मेरी पार्टी को… https://t.co/ieN56bepmr pic.twitter.com/IAeTSjgGzq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
उल्लेखनीय है कि विधायक खान दिल्ली वक्फ बोर्ड से संबद्ध मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन एजेंसी (ED Raid on Amanatullah Khan) की जांच के घेरे में हैं. ईडी के घर पहुंचने पर अमानतुल्लाह खान ने एक्स पर लिखा है, “ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंचे हैं.” प्रवर्तन निदेशालय ने उनके एक्स पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं इस मामले पर अब आम आदमी पार्टी हमलावर होती हुई दिख रही है, पार्टी के बड़े नेता इसे बदले की राजनीति बता रहे हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: BJP का आज से मेगा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 शुरू, यहां जानें पूरी डिटेल्स