Ghar Wapsi: सनातन धर्म हमेशा से लोगों के बीच चर्चा में रहा है. जो भी इसके बारे कुछ जानकारी हासिल करता है और इसे जानने की कोशिश करता है, तो बस आखिरी में वह इसी धर्म का होकर रह जाता है. हाल ही में हमारे भारत का पड़ोसी देश नेपाल से घर वापसी का ताजा मामला सामने आया है, जिसमें करीब 2000 से अधिक लोगों के एक साथ सनातन धर्म को अपनाया है.
मीडिया सूत्रों के अनुसार, आजकल पड़ोसी देश नेपाल में भी घर वापसी का प्रचलन काफी तेज चल रहा है. इसी बीच नेपाल में सुनसरी जिले में स्थित नेपांगज गांव में रहने वाले लगभग 2000 से अधिक लोगों ने अपना धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपना घर वापसी कर ली है. बताया जा रहा है कि नेपाल में घर वापसी का कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेपाल के नेतृत्व में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh: इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में मिले खुफिया कैमरे, जांच के आदेश