Farmers Protest: हरियाणा-पंजाब से सटे शंभू बॉर्डर पर आज किसानों को आंदोलन करते हुए पूरे 200 दिन हो चुके हैं. ऐसे में आज (31 अगस्त) भारतीय पहलवान विनेश फोगाट किसानों से मिलने शंभू बॉर्डर पहुंची है. विनेश फोगाट ने केंद्र सरकार से किसानों की मांगो की जल्द-जल्द से पूरा करने की मांग की है. भारतीय किसान यूनियन, किसान संगठन, किसान मजदूर मोर्चा और क्रांतिकारी गैर-राजनीतिक सदस्यों ने मिवकर विनेश फोगाट का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.
#WATCH पहलवान विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन स्थल पर पहुंचीं, जहां आंदोलन को 200 दिन पूरे हो गए।
उन्होंने कहा, "200 दिन हो गए हैं जब से वे यहां बैठे हैं। यह देखकर दुख होता है। वे सभी इस देश के नागरिक हैं। किसान देश को चलाते हैं। उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है, एथलीट… pic.twitter.com/VBH9gBjkUi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
शंभू बॉर्डर पर आयोजित किसानों के कार्यक्रम में विनेश फोगाट ने सरकार से कहा कि किसानों की मांगों को जल्द पूरा किया जाए. आखिरकार अपना हक मांगना कोई गलत बात नहीं है. अपने अधिकार के लिए आवाज उठाना हर इंसान का हक है. मैं भी एक किान के परिवार से आती हूं मुझे पता है कि किसानों को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मेरी मां ने मुझे किस तरह से पाल-पोष कर बड़ा किया है यह मैं जानती हूं. अगर किसान खाना नहीं देगा, तो इसंना क्या खाएगा. आगे उन्होंने कहा कि सरकार के अपना दिल बड़ा कर किसानों की सभी मांगों को पूरा करना चाहिए.
कांग्रेस से टिकट मिल चुनाव लड़ने वाले प्रश्न पर क्या बोली विनेश?
जब विनेश से चुनाव लड़ने के प्रश्न किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि आज किसानों पर सारा ध्यान केंद्रित होना चाहिए, मुझ पर नहीं. आय यहां मैं सिर्फ किसानों से जुड़े मुद्दों पर बात करुंगी, राजनीति पर आज कोई बात नहीं होगी. किस राज्य में चुनाव है मुझे इसे कोई मतलब नहीं. मैं बस इतना जानती हूं कि मेरा देश पीड़ा में है, मेरे किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. दरअसल जब से विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से वापस आई है उम्मीद लगाई जा रही है कि हरियाणा दादरी सीट से कांग्रेस विधानसभा चुनाव के टिकट विनेश फोगाट को दे सकती है.
13 फरवरी से शंभू बॉर्डर में किसानों का प्रदर्शन चल रहा है. किसान प्रदर्शन सरकार से लगातार न्यूतम समर्थन मूल्य के लिए कानून गांरटी की मांग कर रहे हैं. किसान प्रदर्शन को आज (31 अगस्त) तो पूरे 200 दिन हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana: ED की कार्रवाई पर हुड्डा ने दी सफाई, बाेले- ‘पुराने केस से मेरा काेई संबंध नहीं ‘