Andhra College Scandal News: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कृष्णा जिले के गुडलावल्लेरू में एक इंजीनियरिंग कॉलेज (SR Gudlavalleru Engineering College) के गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में खुफिया कैमरे (Hidden camera was found inside the girl’s hostel) मिलने और वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. गुरुवार आधी रात के बाद छात्रों ने कॉलेज में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के आदेश के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जांच की निगरानी खुद मुख्यमंत्री कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री नायडू ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे घटना की जांच के संबंध में हर तीन घंटे में एक बार उन्हें रिपोर्ट करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि खुफिया कैमरे से वीडियो फिल्माए जाने के मामले में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. हम गंभीरता से सच्चाई का पता लगाना चाहते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कॉलेज प्रबंधन और अधिकारी लापरवाही बरतेंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी छात्र को निराश नहीं होना चाहिए और उनके परिजनों को भी चिंता नहीं करनी चाहिए. सरकार उचित कदम उठाएगी.
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों, मंत्री कोल्लू रवींद्र और जिले के विधायकों को कॉलेज जा कर हालात का जायजा लेने का आदेश दिया.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. इस मामले में इजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र विजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उसका लैपटॉप और सेल फोन भी जब्त कर लिया गया है. कई छात्र दूसरे छात्रों पर कैमरा सेट करने में विजय की मदद करने का आरोप लगा रहे हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Karnataka: बजरंगबली के जन्मस्थान से नहीं हटेंगी गदा-धनुष आकृति वाले खंबे, कलेक्टर ने रद्द किया आदेश