Asandh Assembly Election 2024: हरियाणा (Asandh Assembly Election 2024) में होने वाले चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. ऐसे में पार्टियों में चुनाव की प्रक्रिया तेज हो चुकी है. हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें आती है. हर सीट का अपना इतिहास रहा है. उन्हीं में से एक है असंध विधानसभा सीट. यह विधानसभा सीट करनाल जिले के अंतर्गत आती है. इस सीट का राजनीतिक इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. इस सीट से इनेलो पार्टी ने कई बार जीत का परचम लहराया है. फिलहाल इस सीट से कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी विधायक हैं. भाजपा इस सीट से केवल एक भी बार अपना खाता खोल पाई है. जबकि करनाल जिले को मुख्यमंत्री का गृह जिला भी कहा जाता है. आइए जानें क्या है असंधा विधानसभा सीट का इतिहास और जातीय समीकरण.
जानें असंध विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास ?
असंध विधानसभा सीट से पहली बार साल 1977 में विधानसभा चुनाव हुए थे इस सीट पर अब तक कुल 10 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. जिस पर इनेलो, कांग्रेस , बसपा , जनता दल पार्टी के विधायक चुने गए हैं. इस सीट से इनेलो पार्टी ने 3 बार, कांग्रेस और जनता पार्टी ने 2 बार, बीजेपी, हरियाणा जनहित पार्टी और समता पार्टी से एक-एक बार विधायक बन चुके हैं. इस सीट पर इनेलो पार्टी का दबदबा ज्यादा देखने को मिला है. इसके साथ ही बीसपी पार्टी को इस सीट से अच्छे खासे चुनाव हासिल होते हैं. इस बार अक्टूबर मे होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर इनेलो और बीसपी में गठबंधन हुआ है.
जानें पिछले 2 बार के विधानसभा चुनाव के परिणाम
साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेता शमशेर सिंह गोगी के विधायक बने है. शमशेर सिंह को कुल 32114 वोट हासिल हुए थे. वहीं दूसरी स्थान पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता नरेन्द्र सिंह ने 30411 वोट हासिल किए थे. तीसरे स्थान पर भाजपा (BJP) नेता बख्शीश सिंह ने 28518 वोटों के साथ अपनी जगह बनाई थी.
साल 2014 में हुए असंधा विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेता बख्शीश सिंह ने 30723 वोटों के साथ यहां से जीत हासिल की थी. दूसरे स्थान पर बीसपी नेता मराठा वीरेंद्र वर्मा ने 26115 वोट हासिल किए थे. तीसरे स्थान पर इनेलो के नेता यशवीर सिंह राणा ने 23191 वोट हासिल किए थे. चौथे स्थान पर HSC पार्टी से कुल 20266 वोटों के साथ जिले राम थे.
जानें इस सीट का जातीय समीकरण
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा में सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. असंधा विधानसभा सीट में कुल 23000 वोटर हैं. वैसे तो इस सीट को 36 बिरादरी का वोट बैंक माना जाता है , लेकिन इसके बावजूद राजपूत- रोड समाज, सिख समाज और ब्राह्मण समाज का प्रभाव भी माना जाता है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के अलावा इनेलो त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Haryana: लाडवा विधानसभा सीट पर किस पार्टी की होगी जीत? जानिए इसका राजीनितक इतिहास और जातीय समीकरण