Haryana Assembly Elections 2024: केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनाेहर लाल (Cabinet Minister Manohar Lal Khattar) ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) लड़ने से साफ इनकार कर दिया है. गुरुवार को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक (BJP Core Committee Meeting) के बाद मनोहर लाल ने यह ऐलान किया. हरियाणा में कांग्रेस की तरह भारतीय जनता पार्टी (BJP) में भी लोकसभा तथा राज्य सभा के सांसदों ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, जिसे लेकर भाजपा में लगातार मंथन चल रहा है.
कुरुक्षेत्र में पिछले दिनों हुए दलित महासम्मेलन में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल द्वारा भाग लिये जाने के बाद हरियाणा में यह अटकलें शुरू हो गई थीं कि मनोहर लाल को फिर से प्रदेश की राजनीति में सक्रिय किया जा रहा है. मनोहर लाल लगातार हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी के समानांतर जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसके चलते पिछले एक सप्ताह से मनोहर लाल के दोबारा करनाल से तथा मुख्यमंत्री नायब सैनी के लाडवा से चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरों पर हैं.
इस बीच राज्य सभा के सांसद कृष्ण लाल पंवार ने इसराना विधानसभा हलके से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. भाजपा समर्थित निर्दलीय राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा अंबाला लोकसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं. राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा भी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं. ऐसे में मनोहर लाल ने साफ कर दिया है कि वह पार्टी हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय तो रहेंगे लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगे. अन्य सांसदों के चुनाव लड़ने पर मनोहर लाल ने कहा कि इस बारे में हाईकमान द्वारा ही फैसला लिया जाएगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की कोर कमेटी बैठक हुई खत्म, उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर