Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections)1 अक्टूबर को ही आयोजित होंगे. चुनाव की तारीख को आगे करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) को पत्र लिखा था. लेकिन चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनावों की तारीख में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल हरियाणा में इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को होने वाले हैं. 1 अक्टूबर से 2 दिन पहले (28, 29 सितंबर) और 2 दिन बाद (2,3 अक्टूबर) को छुट्टी है. इतनी लंबी छुट्टी होने की वजह से इसका असर वोटिंग प्रतिशत में देखने को मिल सकता है. इसी कारणवश भाजपा और इनलो ने चुनाव आयोग को तारीख बदलने की मांग की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने तारीख बदलने से साफ मना कर दिया है.
कब हैं हरियाणा में वोटिंग?
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को होंगे और 4 अक्टूबर को चुनाव की गिनती होगी.
ये भी पढ़ें: Haryana: स्क्रीनिंग कमेटी में कांग्रेस का बड़ा फैसला, मौजूद सांसद नहीं लड़ेंगे चुनाव