Haryana Assembly Elections 2024: इंडियन नेशनल लाेकदल (INLD) की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही किसान विरोधी रही है. अगर भाजपा (BJP) किसानों की हितैषी होती तो कंगना रनौत की हिम्मत नहीं थी कि इस तरह का बयान देकर किसानों को अपमानित कर सके. अब तक भाजपा ने अपनी सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई न करना शर्मनाक है. ऐसी पार्टी के नेताओं को किसानों को वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है.
इनेलाे की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव सुनैना चौटाला ने फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण इलाकाें में दूसरे दिन गुरुवार को भी बिश्नोई बैल्ट के विभिन्न गांवों में सभाओं को संबोधन के दाैरान कही. इनेलो नेता ने गांव धांगड़ से अपने दौरे की शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने गांव बड़ोपल, चिन्दड़, खाराखेड़ी, भोड़ा होशनाक, कुम्हारिया, काजलहेड़ी और मोहम्मदपुर रोही का भी दौरा किया और ग्रामीणों से जननायक चौ. देवीलाल के जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भग लेने का निमंत्रण दिया.
सभाओं को संबोधित करते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि जननायक चौ. देवीलाल को किसानों के मसीहा के तौर पर जाना जाता है। उनके दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए अभय सिंह चौटाला किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं. अभय सिंह चौटाला पहले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने किसानों पर अत्याचार को बर्दाश्त न करते हुए एक मिनट में अपने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. एक तरफ इनेलो किसानों की आवाज उठा रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेता इन किसानों को अपमानित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसान अपने इस अपमान का बदला वोट की ताकत से लेगा. इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश में जजपा नाम की कोई चीज नहीं रही है. उसके सभी विधायक और नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. कांग्रेस के नेता आपस में ही लड़ने में लगे हैं. टिकटों की घोषणा के साथ ही कांग्रेस में भगदड़ मचने वाली है. प्रदेश की जनता इनेलो-बसपा गठबंधन को विकल्प के तौर पर देख रही है. सुनैना चौटाला ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने फतेहाबाद की जनता के साथ धोखा किया है. उन्होंने लोगों से वायदा किया कि विकास के मामले में पटरी से उतरे फतेहाबाद को इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनते ही फिर से पटरी पर लाया जाएगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: विधानसभा चुनाव को लेकर नड्डा के घर कोर कमेटी की बैठक, शाह-सीएम सैनी समेत कई नेता मौजूद