Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) को लेकर आज (29 अगस्त) सुबह से ही राजधानी हलचल तेज है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हरियाणा प्रदेश की कोर कमेटी की बैठक अब खत्म हो चुकी है. अब हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए भाजपा अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कभी-भी कर सकते हैं. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली आवास में हुई इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, अमित शाह , केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज समेत कई नेता मौजूद थे.
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता व हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास से रवाना हुए।
उन्होंने कहा, "केंद्रीय नेतृत्व को राज्य की टीम ने सारी बातों से अवगत करा दिया है। हमारी पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है। अब केंद्रीय संसदीय बोर्ड में… pic.twitter.com/QEpVoRmho5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2024
मीटिंग खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि बैठक के दौरान विधानसभा की 90 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर काफी मंथन हुआ. बाकी नामों पर आखिरी मुहर केंद्रीय चुनाव समिति करेगी. आगे उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को मिलने वाली टिकट का अवांतरण कई आधारों पर किया गया है.
इन नेताओं को मिलेगा मौका, तो इन नेताओं का पत्ता होगा साफ
हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम नायब सिंह सैनी समेत तार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, जेपी दलाल, डॉ. बनवारी लाल और मूलचंद्र शर्मा को टिकट मिलाना लगभग संभव बताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाल के टिकट कटने के कयास लगाए जा रहे हैं.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे. और 4 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Haryana: आगे नहीं बढ़ेगी चुनाव की तारीख, BJP-INLD की अर्जी को चुनाव आयोग ने किया रद्द