Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज देश के 22 राज्यों में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. इस बीच दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के बड़े हिस्से में बादल छाए हुए हैं. सुबह कहीं तेज तो कहीं धीमी बरसात हुई है. रात को भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बरसात हुई है. विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज भी दिनभर बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
Rainfall Warning : 27th August 2024
वर्षा की चेतावनी : 27th अगस्त 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #rainfall #gujarat #Maharashtra #konkan #goa #rajasthan #karnataka #jharkhand #andaman #nicobar pic.twitter.com/v10zxyPHBE— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 27, 2024
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भारी वर्षा होने की संभावना है. सौराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों पर आज मध्यम से भारी वर्षा होगी. कुछ दिन से जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर पश्चिम से लेकर पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत तक जमकर मूसलाधार बारिश हो रही है. लगभग समूचे गुजरात और पश्चिम राजस्थान को जल प्रलय का सामना करना पड़ रहा है. दोनों राज्यों के कई इलाके पानी में डूब गए हैं.
गुजरात में सात लोगों की जान भी गई है और 15,000 से अधिक लोगों को निचले इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को पश्चिमी राजस्थान और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में और गुरुवार को पश्चिमी राजस्थान, केरल और ओडिशा में वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा के कुछ इलाकों, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल के ज्यादातर हिस्सों और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों समेत 22 राज्यों में बुधवार को और 10 राज्यों में गुरुवार को बारिश को लेकर यलो अलर्ट है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana Weather: फिर एक्टिव हुआ मानसून, इन जिलों में बारिश का अर्लट