Haryana Rajya Sabha ByElections 2024: हरियाणा में होने वाल राज्यसभा उपचुनाव में बीजेपी नेत्री किरण चौधरी निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुन लगी गई है. मंगलवार (27 अगस्त) दोपहर 3 बजे तक राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन वापल लेने की आखिरी समय था. जिसके बाद किरण चौधरी को रिटर्निंग ऑफिसर साकेत कुमार ने राज्यसभा का निर्वाचन प्रमाण देकर खुद इस बात की ऑफिशियल जानकारी दी है. इस दौरान किरण चौधरी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे.
हरियाणा की वरिष्ठ नेत्री @officekiran जी को निर्विरोध राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।
हरियाणा के हितों की मजबूत आवाज़ बनकर आप देश की संसद के उच्च सदन में उभरेंगीं और आपके दशकों के राजनीतिक अनुभवों का देश-प्रदेश को लाभ मिलेगा ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास… pic.twitter.com/5kQoZOkpp0
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 27, 2024
सीएम सैनी ने ट्वीट कर किरण चौधरी को दी बधाई
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किरण चौधरी को निर्विरोध राज्यसभा का सांसद बनने और एक तरफा जीत पर बधाई दी. वहीं सीएम सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस प्रचार कर रहा है कि हरियाणा सरकार अल्पमत में हैं, लेकिन असलियत में कांग्रेस खुद अल्पमत में है. कांग्रेस ने हार मानते हुए खुद को सरेंडर कर दिया है. जिसके चलते बीजेपी की यह एक तरफा और बहुत बड़ी जीत हुई है. आगे सीएम ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में भी नजर नहीं आएगी. एक बार फिर हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है.
दीपेन्द्र हुड्डा के लोकसभा सांसद बनने पर खाली हुई थी राज्यसभा सीट. जिस पर बीजेपी के कई विधायक समेत जजपा के भी बागी विधायकों ने अपना समर्थन दिया था औक रिरण चौधरी का नाम राज्यसभा के लिए उम्मीदवार चुना था.
ये भी पढ़ें: Haryana: BJP 30 अगस्त को जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन चेहरों को मिलेगा मौका