Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी (BJP) 30 अगस्त को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम को लेकर लगभग सभी उम्मीदवारों को मंजूरी दे रही है. सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) का चुनाव में लाडवा और नारायणा सीट से लड़ने की उम्मीद लगाई जा रही है.
इन प्रत्याशियों को मिल सकती है टिकट
हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रदेश के सीएम सैनी, गृह मंत्री अनिल विज, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, कृष्णमूर्ति हुड्डा, भव्य बिश्नोई, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर,श्रृति चौधरी, महिपाल ढांडा, जेपी दलाल, आरती राव, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, आदित्य देवीलाल, डॉ. बनवारी लाल समेत कई नेता शामिल है. जहां एक तरफ पार्टी ने कई नए चेहरों को मौका दिया है, तो वहीं कई नेताओं का पत्ता भी साफ किया है.
ये भी पढ़ें: Haryana Elections 2024: JJP-आजाद समाज पार्टी का हुआ गठबंधन, जानिए किस पार्टी के हिस्से आई कितनी सीटें?