‘Nabanna Abhiyan’ in West Bengal: ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर, रानी रासमणि रोड, हावड़ा में हावड़ा ब्रिज, फॉरशोर रोड, संतरागाछी एवं अन्य स्थानों से रैली लेकर आंदोलनकारी प्रदेश सचिवालय नवान्न की ओर बढ़ रह रहे थे. लेकिन जगह जगह उन्हें पुलिस के विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि प्रदर्शनकारियों का एक समूह राज्य सचिवालय से करीब 100 मीटर दूर स्थित ओवर ब्रिज के पास तक जा पहुंचा था. लेकिन पुलिस ने तीन मिनट के अंदर लाठी चार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर इन्हें खदेड़ दिया.
#WATCH पश्चिम बंगाल: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हावड़ा ब्रिज के पास वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। pic.twitter.com/VDu7MOjekw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024
संतारागाछी स्टेशन इस दिन आंदोलनकारी और पुलिस की झड़प के कारण क्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की झड़पें होती रहीं. पुलिस के वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले छोड़े और आंदोलनकारियों पर लाठियां भांजी. लेकिन घंटों तक आंदोलनकारियों को तीतर भीतर नहीं कर पाई. खबर लिखे जाने तक पुलिस की बैरिकेडिंग को आंदोलनकारी ने तोड़ दिया था. आंदोलनकारी की ओर से गाहे बगाहे पुलिस पर पत्थर भी चलाए गए. पुलिस ने भी आंदोलनकारियाें पर सख्ती दिखाई और उन पर लाठियां भांजी.
#WATCH पश्चिम बंगाल: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए, उन पर पैर रखा, नारे लगाए और प्रदर्शन किया।
वीडियो हावड़ा ब्रिज के पास का है। pic.twitter.com/xzSb9zJ3mO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024
वहीं, हावड़ा में प्रदर्शनकारियों की रैली को हावड़ा ब्रिज के सामने बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बैरकेडिंग तोड़ दी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. साथ में पुलिस की ओर से कई राउंड आंसू गैस पर गोली छोड़े गए. इसके बाद भी जब प्रदर्शनकारी तितर-बितर नहीं हुए तो पुलिस ने उन पर बर्बर तरीके से लाठी चार्ज कर दिया.
#WATCH पश्चिम बंगाल: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर 'नवान्न अभियान' मार्च के तहत हावड़ा ब्रिज पर विरोध प्रदर्शन जारी है। pic.twitter.com/WDSd69oDfI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024
खबर लिखे जाने तक पुलिस आंदोलनकारियों को खदेड़ने की कोशिश कर रही थी. लेकिन आंदोलनकारी भी भारत का झंडा हाथ में लेकर प्रदेश सचिवालय नवान्न अभियान को पूरा करने पर डटे हुए थे. पुलिस के लाठी चार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए. वहीं प्रदर्शनकारियों की ओर से हुई पत्थरबाजी में कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हो गए. खबर लिखे जाने तक हावड़ा ब्रिज की स्थिति बेहद तनावपूर्ण थी.
#WATCH पश्चिम बंगाल: पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर 'नवान्न अभियान' मार्च के तहत यहां आंदोलन कर रहे थे। pic.twitter.com/E2a88uzquh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024
कॉलेज स्क्वायर से नवान्न की तरफ बढ़ रही आंदोलनकारियों की रैली को पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से पहले एमजी रोड पर रोक दिया. वहां पुलिस ने लोगों की धर पकड़ शुरू की. खबर लिखे जाने तक एमजी रोड पर पुलिस के साथ आंदोलनकारी की झड़प हो रही थी. वहीं तकरीबन दस हजार आंदोलनकारियों की एक विशाल रैली कोलकाता के रानी रासमणि रोड से नवान्न की तरफ बढ़ रही थी. पुलिस आंदोलनकारियों को नवान्न पहुंचने से रोकने की कोशिश करती रही.
कुल मिलाकर मंगलवार के दिन पश्चिम बंगाल छात्र समाज के नवान्न अभियान को लेकर हावड़ा और कोलकाता में माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा. खबर लिखे जाने तक पुलिस स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही थी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: अभिषेक बनर्जी की नाबालिग बेटी को दुष्कर्म की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला?