Haryana Weather: हरियाणा प्रदेश (Haryana) में एक बार फिर मौसम में बदलाव नजर आ रहे हैं. बीते दिन सोमवार को हिसार, झज्जर, फरीदाबाद समेत कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में अगले 3-4 दिन बारिश का हाई-अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में भारी होगी बारिश
हरियाणा के फरीदाबाद, पलवल, नूंह और रेवाड़ी में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. वहीं 28 अगस्त को करनाल, झज्जर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, पलवल, सोनीपत, कैथल, नूंह में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. हरियाणा प्रदेश में मानसून एक्टिव होते हुए दिखाई दे रहा है. अगले तीन-चार दिन तेज हवाएं और बिजली चमकने की उम्मीद जताई है.
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ ने जानकारी दी है कि अगले 3-4 दिन 27 अगस्त से 30 अगस्त तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. तापमान में कमी होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.
जानें क्या है आज हरियाणा का तापमान?
हरियाणा का आज का अधितकम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस है. 26 अगस्त को हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले में भारी बारिश हुई थी. बारिश के कारण रोड में जलभराव से लोगों को बहुत परेशानी भी हुई.
ये भी पढ़ें: Haryana: चुनाव के दौरान हेट स्पीच पर सख्त रहेगा आयोग, सभी दलों को दिए निर्देश