26 August History: 26 अगस्त, 1996 को फ्लाइट लेफ्टिनेंट संदीप जैन बलिदानी हो गए थे. फ्लाइट लेफ्टिनेंट संदीप जैन 19 दिसंबर, 1994 से एक हेलिकॉप्टर यूनिट में तैनात थे. वह भारतीय वायुसेना के एक अनुशासित और समर्पित अधिकारी थे. अगस्त 1996 के महीने में फ्लाइट लेफ्टिनेंट संदीप जैन, ओपी मेघदूत क्षेत्र में हवाई रखरखाव करने के लिए टुकड़ी के साथ थे. उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान के लिए उन्हे सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था.