Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Elections) के लिए दोबारा 15 उम्मीदवारों की पहली संशोधित सूची जारी कर दी है. इससे पहले पार्टी ने 44 उम्मीदवारों की लिस्ट दी थी जिसे अब वापस ले लिया गया है. इसके बाद दोबारा अपडेटेड लिस्ट जारी की गई है जिसमें जम्मू कश्मीर की सीटों के लिए 15 प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज दिनांक 26.08.2024 सोमवार को जम्मू व कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 हेतु प्रथम चरण के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई। pic.twitter.com/vgXzf4m7aZ
— BJP (@BJP4India) August 26, 2024
बता दें कि बीते दिन रविवार को जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. इस बैठक में चुनावी रणनीति, मुद्दों, उम्मीदवारों के नाम और राज्य में पीएम मोदी की संभावित रैलियों पर चर्चा हुई थी. इसी बैठक में उम्मीदवारों के नामों को लेकर भी चर्चा की गई थी.
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर तीन चरणों- 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे. कश्मीरी प्रवासियों के लिए दिल्ली, जम्मू और उधमपुर में स्पेशल पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. पहले चरण के लिए नामांकन 27 अगस्त, दूसरे चरण के लिए 5 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 12 सितंबर से दाखिल किए जाएंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला, लद्दाख में बनेंगे 5 नए जिले, गृहमंत्री अमित शाह ने दी जानकारी