Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच में जुबानी जंग शुरु हो चुकी है. साथ ही वार और पलटवार का सिलसिला भी तेज होता हुआ नजर आ रहा है. रविवार ( 25 अगस्त) को सोनीपत के गोहाना सनपेड़ा गांव में हुई जोगी समाज की स्वाभिमान रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) भी शामिल हुए थे. रैली को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि जोगी समाज किसी से कोई भेदभाव नहीं करता है. देश को आजादी दिलाने में जोगी समाज के कई महान कुर्बानियां दी. ओबीसी समाज में जोगी समाज अहम भूमिका निभाता है. जनता को संबोधितक करते हुए सैनी ने कांग्रेस औ पूर्व सीएम हुड्डा पर कस तंजा.
गोहाना की पहचान जलेब और जलेब जैसे ही मीठे और प्यारे लोग हैं म्हारे गोहाना के।
लेकिन गोहाना ही वो जगह है जहां कांग्रेस और हुड्डा के अत्याचारों की एक पूरी किताब लिखी गई थी।
अब आपको बताते हुए खुशी है कि अब कांग्रेस की दुकान खाली हो गई है।हुड्डा दिल्ली से झूठ का सामान लाते हैं और… pic.twitter.com/NAPGiX5y1K— Haryana BJP (@BJP4Haryana) August 25, 2024
सीएम सैनी कांग्रेस पर जमकर किया जुबानी हमला
गोहाना ऐसी जगह है जहां कांग्रेस और हुड्डा के अत्याचारों की किताब लिखी गई थी। pic.twitter.com/5YEcc40RF0
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 25, 2024
जनता को संबोधित करते हुए सैनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि ‘गोहाना एक ऐसी जगह हैं जहां कांग्रेस और हुड्डा के द्वारा किए गए अत्यचारों की एक किताब लिखी गई है. हुड्डा सरकार के दौरान हुए मिर्चपुर और गोहाना कांड को कौन नहीं जानता है? आगे सीएम सैनी ने कहा कि अब बाप-बेटे दोनों हिसाब मांगते घूम रहे हैं, लेकिन वह पहले अपने द्वारा किए हिसाबों के बारे में भी लोगों को बताएं. उन्होंने अपने राज में किस तरह दलितों के घर जलाए, जनता को दौनौं हाथों से लूटा, युवाओं की भर्तियां रोकवाई.’
कुमारी सलैजा और रणदीप सुरजेवाला पर लगाए गंभीर आरोप
मैं सुरजेवाला और शैलजा को पूछना चाहता हूं कि उन्होंने कौन सी काली पट्टी बांध रखी थी जब हुड्डा के कार्यकाल में भ्रष्टाचार हो रहा था। pic.twitter.com/srprkrjtYH
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 25, 2024
जोगी समाज में सीएम ने हुड्डा के अलावा कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को भी आड़े हाध लिया. सीएम ने कहा ‘हुड्डा सरकार के दौरान कुमारी सैलजा भी केन्द्रीय मंत्री थी उन्होंने कौन-सी काली पट्टी बांधी हुई थी. उस समय हुए भ्रष्टाचार को उन्होंने क्यों नहीं देखा.’ साथ ही सुरजेवाला पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘हुड्डा सरकार के शासनकाल में मौजूद मंत्रियों ने मलाई खाने का काम अच्छे से किया है. आगे सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पूरी तरह से जनता का शोषण किया है.’