Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) तारीख की घोषणा होते ही पार्टियों में अदला-बदली होना सामन्य है. जहां एक तरफ जजपा (JJP) के नेता लगातार एक-एक कर पार्टी छोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर निर्दलीय नेता सोमबीर सांगवान (Somveer Sangwan) ने अपने विधायकी पद से इस्तीफा दे दिया है. सोमबीर सांगवान चरखी दादरी विधानसभा सीट (Charkhi Dadri Assembly Seat) से विधायक रहे हैं. सोमबीर संगवान उन तीन निर्दलीय नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने बीजेपी से अपना समर्थन वापस लिया था.
फिलहाल सोमबीर सांगवान के अभी तक इस्तीफा देने की कोई वजह सामने नहीं आई है. उम्मीद लगाई जा रही है कि सोमबीर सांगवान कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देंगे.
भारतीय जनता पार्टी से अपना समर्थन वापस लेने के बाद सोमबीर सांगवान ने भाजपा और सैनी सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम सैनी चाहे राष्ट्रपति बनने का ऑफर दें, तो भी हम बीजेपी को अपना समर्थन नहीं देंगे.
जानें सोमबीर सांगवान का राजनीतिक इतिहास?
सोमबीर सांगवान का राजनीतिक करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. साल 2005 में उन्होंने निदर्लीय चुनाव लड़ा था और तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई थी. उसके बाद साल 2009 में उन्होंने मायावती की पार्टी बसपा से चुनाव लड़ा और पांचवा स्थान हासिल किया.
उसके बाद बसपा को छोड़ सोमबीर बीजेपी में शामिल हुए. साल 2014 में उन्होंने चुनाव लड़ा , लेकिन वहां उन्होंने हार मिली. उसके बाद उन्होंने साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में एक बार निर्दलीय चुनाव लड़ा था जहां पर उनकी जीत हुई थी.
ये भी पढ़ें: Haryana: जानिए क्या है रानिया विधानसभा सीट का इतिहास? जिस पर रहा चौटाला परिवार का दबदबा