24 August History: 24 अगस्त, 2019 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को UAE के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया गया था. यह सम्मान UAE द्वारा किसी विदेशी नेता को दिया जाने वाला सबसे ऊंचा नागरिक पुरस्कार है. ये उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने UAE और उसकी सरकार के साथ महत्वपूर्ण योगदान या सहयोग किया हो. इस पुरस्कार का नाम UAE के पहले राष्ट्रपति शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने UAE के गठन और उसके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.