Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) की तारीख नजदीक आती जा रही है. प्रदेश में 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे, तो वहीं 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी. लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) को पत्र लिख चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है. दरअसल हरियाणा में चुनाव 1 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे. लेकिन उसे दो दिन पहले और चुनाव के दो दिन बाद भी छुट्टी है. ऐसे में इन छुट्टियों का सीधा असर चुनाव प्रतिशत में देखने को मिल सकता है.
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कहा कि 28, 29 सिंतबर को शनिवार-रविवार की छुट्टी है. 1 अक्टूबर को वोटिंग की वजह से छुट्टी है. उसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3 अक्टूबर को अग्रेसन की छु्ट्टी है. इन छुट्टियों का सीधा असर वोटिंग प्रतिशत की गिरावट में देखने को मिल सकता है. इसलिए चुनाव को कुछ दिनों बाद आयोजित किया जाए.
जानें हरियाणा विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल ?
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग 5 सिंतबर को नोटिफिकेशन जारी करेगा. 12 सितंबर तक नामांकन करने की लास्ट तारीख होगी. 13 सितंबर को नामांकन की जांच होगी. 16 सितंबर तक नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट है. 1 अक्टूबर को चुनाव आयोजित किए जाएंगे. वहीं 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.
आपको बता दें, हरियाणा में पिछले 10 सालों से बीजेपी सरकार है.
ये भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने BJP पर साधा निशाना, चुनाव को लेकर बोली ये बड़ी बात