Nepal Bus Accident: नेपाल में हुए दर्दनाक बस हादसे में अब तक करीब 27 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें से 24 लोगों के शवों को यात्रियों को आज (24 अगस्त) नासिक लाया जाएगा. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi), राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने नेपाल बस दुर्घटना (Nepal Bus Accident) में मृत लोगों के प्रति दुख जताया तथा घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
Saddened by the loss of lives due to a road mishap in Tanahun district, Nepal. Condolences to the bereaved families. May the injured recover at the earliest. The Indian Embassy is providing all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा कि नेपाल के तनहुं जिले में सड़क दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं. घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. भारतीय दूतावास प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.
Grieved by the tragic bus accident in Tanahun district of Nepal in which many Indian nationals lost their lives. My deep condolences to the bereaved families. I pray for speedy recovery of the injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 23, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि तनहुं जिले में दुखद बस दुर्घटना से दुखी हूं जिसमें कई भारतीय नागरिकों की जान चली गई. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
Pained by the tragic bus accident in Tanahun district of Nepal. Many Indian nationals have also lost their lives in the mishap.
I extend my heartfelt condolences to the bereaved families and prayers for the speedy recovery of the injured.
— Vice-President of India (@VPIndia) August 23, 2024
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक्स पर लिखा, ‘नेपाल के तनहुं जिले में दुखद बस दुर्घटना से दुख हुआ. हादसे में कई भारतीय नागरिकों की भी जान चली गई है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
साभार – हिंदुस्थान समाचार