PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी PM Modi) की आज (23 अगस्त) यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) में वहां के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से होने वाली मुलाकात पर सारी दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं. रूस की यात्रा के ठीक छह हफ्ते बाद प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा काफी ऐतिहासिक मानी जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी पोलैंड की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पूरी कर वहां से रेल मार्ग से यूक्रेन पहुंच चुके हैं.
#WATCH कीव पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन की एक दिवसीय यात्रा पर हैं। 1991 में सोवियत संघ से आजादी मिलने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है।
(सोर्स: ANI/DD न्यूज) pic.twitter.com/4ytaiOd58B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
राजधावी कीव पहुंचते ही पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की. भारतीय समुदाय के लोगों ने श्रीराम के नारों के साथ पीएम का जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी ने सभी से हाथ मिलाकर उनका आभार जताया.
यहां जानें पीएण मोदी का पूरा शेड्यूल
पीएम मोदी कीव पहुंचते ही सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजली अर्पित करेंगे. उसके बाद पीएम की य़ूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ खास बातचीत करेंगे. इसके बाद एक मीडिया कॉन्फ्रेंस भी होगी. आपको बता दें, पीएम मोदी कीव में अगले 7 घंटें के लिए रहेंगे. इस दौरे पर पपीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं.
1991 में सोवियत संघ से आजादी के बाद यह किसी भारतीय प्रधान मंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है.
प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ युद्ध में शांति लाने के प्रयासों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे. यूक्रेन दौरा प्रारंभ करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत कूटनीति और संवाद में विश्वास करता है. भारत का रुख बहुत साफ है कि यह युद्ध का युग नहीं है. भारत स्थायी शांति का समर्थक है. भारत भगवान बुद्ध की धरती है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार