Haryana Politics: हुड्डा के राज में भ्रष्टाचार का बोलबाला था, कर्मियों को बदली करवाने के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती थी. लेकिन भाजपा के राज में बिना खर्ची, बिना पर्ची के नौकरियां दी जा रही है. लोगों के काम पोर्टल पर घर बैठे हो रहे है और भूपेंद्र हुड्डा कहते है कि कांग्रेस की सरकार आने पर पोर्टल सेवा बंद कर देंगे. यह कहना था मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जो जन आशीर्वाद रैली में जन समूह को संबोधित कर रहे थे.
यमुनानगर विधानसभा की म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली में आज फिर हमने लगातार झूठ बोल रहे पिता-पुत्र से कुछ सवाल पूछे।
बार-बार पूछ रहा हूं पर जवाब नहीं आ रहा।
भूपेंद्र हुड्डा इन गंभीर सवालों का जवाब तो दें….
1.पर्ची-खर्ची से युवाओं का भविष्य नीलाम क्यों किया?… pic.twitter.com/eYofXOqP6T
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 22, 2024
गुरुवार शाम को यमुनानगर के दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जन आशीर्वाद रैली में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. जहां उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी बार कमल का फूल खिले इसलिए पार्टी के लिए आशीर्वाद लेने आपके बीच आया हूं. उन्होंने कहा कि जनसमूह देखकर मेरा विश्वास बढ़ गया है कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधान सेवक के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शपथ ली है. इसी तरह हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा को आपका आशीर्वाद मिलेगा.
उन्होंने कहा कि मैंने दिन-रात जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है. विपक्ष भ्रम फैलाने का काम करता है. हम हर साल एक एक पाई का हिसाब देते है। मैने कांग्रेस से पांच सवाल पूछे थे. आज तक कोई जवाब नही मिला. यें केवल जनता को गुमराह करने का काम करते है. पिछले दस वर्षों में हमारी सरकार ने अनेक विकास कार्य किए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 84 लाख गरीब परिवार के लिए फ्री बस यात्रा के लिए हैप्पी कार्ड दिए. बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी देने का काम हमारी सरकार ने किया. धर्मशालाओं के लिए 118 करोड़ रूपये के लिए दिए.
उन्होंने कहा कि हुड्डा ने 100-100 गज के लिए घोषणा की. हमने 20 हजार लोगों को प्लॉट के कब्जे देने का काम किया. और आचार संहिता के बाद बाकी लोगों को प्लॉट देने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि 20 लाख से ज्यादा परिवारों को 2 किलो वाट का बिजली बिल का सरचार्ज माफ किया है. वहीं एक लाख 80 हजार रूपये से कम आय वालों गरीब परिवारों को दो किलोवाट का सोलर पैनल देने का काम कर रही है. किसानों की फसल का 133 करोड़ रूपये उनके खातों में देने का काम हमारी सरकार ने किया. मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 14 शहरों के 15 हजार परिवारों को सिर पर छत देने का काम किया.
अग्निवीर योजना के सैनिकों को हरियाणा सरकार रोजगार देने का काम और 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम करेगी. 50 लाख परिवारों की बहनों को 500 रूपये में रसोई सिलेंडर देने का काम किया है. किसानों को पहली किस्त के रूप में 525 करोड़ रूपये जारी करने का काम किया. जबकि हुड्डा सरकार में किसानों को दो-दो रूपये के चेक देने का काम किया था. कर्मियों को बदली के लिए रिश्वत देनी पड़ती है. आज घर बैठे ही गरीब को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है. इस मौके पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, जिला प्रधान राजेश सपरा सहित बड़ी संख्या में जिले के पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल रहें.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: JJP को चुनाव से पहले बड़ा झटका, एक विधायक ने छोड़ी पार्टी, तो दूसरे MLA ने पद से दिया इस्तीफा