Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियां जीतने के लिए हर संभव प्रयाय कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ जननायक जनता पार्टी (JJP) को झटके पर झटके मिलते हुए नजर आ रहे हैं. जजपा पार्टी के एक विधायक ने अपने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. और दूसरे विधायक ने पद से इस्तीफा दिया है. जींद की नरवाना सीट से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने पार्टी के सुप्रीमो अजय चौटाला को अपना इस्तीफा सौंपा है. उसके अलावा बरवाला विधानसभा सीट से जोगीराम सिहाग ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है.
जननायक जनता पार्टी से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने इस्तीफा देते हुए कहा कि पार्टी पिछले दो सालों से पार्टी में हो रही गतिविधियों मेरी विचारधारा से काफी विपरीत है. जिसके चलते मैं पार्टी के विधायक पद और जिम्मेदारियों से इस्तीफा देता हूं. साथ ही आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरा इस्तीफा स्वीकार करें.
इसके अलावा विधानसभा सीट से जोगीराम सिहाग ने विधानसभा के पद से इस्तीफा दिया है. जोगीराम ने अना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है.
इसके अलावा पिछले 4 दिनों मे 4 विधायक अनूप धनक ,रामकरण काला, ईश्वर सिंह और देवेन्द्र बबली ने भी पार्टी छोड़ दी है.
ये भी पढ़ें: Haryana Politics: INLD-BSP गठबंधन सरकार बनने पर प्रदेश में होगा जनता का राज