Kolkata Doctor Rape and Murder Case: कोलकाता में हुए रेप-हत्या मामले (Kolkata Doctor Rape-Death) में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY ChandraChud) ने वकील कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) को फटकार लगाई. दरअसल कोलकाता के आरजी कर अस्पताल (R.G. KAR Medical College and Hospital) में हुए पीजी प्रशिक्षु डॉक्टर की रेप-हत्या मामले से जुड़ी एफआईआर (FIR) घटना के काफी देर बाद हुई थी. जिस पर सीजेआई ने सख्ती के साथ पीड़िता का शव मिलने के तीन घंटे बाद एफआईआर क्यों दर्ज की गई. उसे पहले क्यों कोई एफआईआर नहीं लिखी गई. जिस पर कपिल सिब्बल ने जवाब देते हुए कहा कि लड़की (पीड़िता) के पिता ने ही एफआईआर खुद 1145 पर दर्ज कराई थी.
फिर CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि अगर अपराध अस्पताल में हुआ है और लड़की के पेरेंट्स वहां पर मौजूद नहीं है, तो उस दौरान एफआईआर कराने की जिम्मेदारी अस्पताल के अधिकारियों की होती है. उस दौरान अस्पताल के अधिकारी क्या कर रहे थे इस पर कपिल सिब्बल ने कोई जवाब नहीं दिया.
सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल अचानक से हंस पड़े. जिस पर सॉलिटरी जनरव तुषार मेहता ने कपिल सिब्बल की क्लास लगाई और कहा कि एक लड़की का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई है. उसके माता-पिता रो रहे हैं. और आप कोर्ट में खड़े होकर हंस रहे हैं. आपको शर्म आनी चाहिए. कोर्ट के सुनावई के दौरान कपिल सिब्बल द्वारा की गई ये घटना काफी शर्मनाक मानी जा रही है. कपिल सिब्बल को फटकार लगने के बाद कोर्ट का माहौल और भी ज्यादा गंभीर हो गया.
ये भी पढ़ें: Kolkata Doctor Death Case: CBI-ममता सरकार ने सील बंद कवर में SC को सौंपी स्टेटस रिपोर्ट, कोर्ट ने उठाए कई सवाल