Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के लिए 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. भाजपा चुनाव को लेकर 2 दिवसीय दौरा करेगी. जिसकी शुरुआत आज (22 अगस्त) से शुरु होगी. बीजेपी की बैठक गुरुग्राम के कार्यालय गुरु कमल में होगी . इस बैठक में पार्टी के प्रमुख नेता शामिल होंगे. उम्मीद लगाई जा रही है इस बैठक में होने चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा एक बैठक 25 अगस्त को दिल्ली में होगी.
26 अगस्त को पहली लिस्ट जारी
आज (22 अगस्त) को होने वाली बैठक में बीजेपी कुछ उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाएगी. जिसके बाद उन नाम की लिस्ट को प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सीएम नायब सिंह सैनी को सौंपी जाएगी. उम्मीद लगाई जा रही है कि 26 अगस्त को भाजपा अपनी पहली लिस्ट जारी कर देगा.
ये बड़े नेता होंगे बैठक में शामिल
गुरुग्राम में भाजपा की आज होने वाली बैठक में सीएम सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मनोहर लाल खट्टर और राव इंद्रजीत सिंह, वरिष्ठ नेता अनिल विज, रामविलास शर्मा, सुधा यादव और ज्ञान चंद्र गुप्ता समेत कई अ्य नेता शामिल होंगे.
जानें कब है हरियाणा में विधानसभा चुनाव
हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे. और 4 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे. 5 सिंतबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. 12 सिंतबर को नामांकन करने की प्रक्रिया है. 13 सितंबर को नामाकंन की जांच होगी. और 16 सितंबर तक नामांकन की वापसी उम्मीदवार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana: विधानसभा चुनाव के लिए इन सीटों पर कांग्रेस में मची होड़, एक ही परिवार के 4 उम्मीदवारों ने किया आवेदन