Rohtak Medical Girl Assault Case: हरियाणा के पीजीआईएमएस (PIGMS) रोहतक कॉलेज में मेडिकल छात्रा के साथ किडनैपिंग और मारपीट मामले में हरियाणा महिला आयोग (Haryana Woman Commission) एक्टिव हो चुकी है. प्रदेश महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कॉलेज जाकर पूरे घटना की जानकारी ली. साथ ने महिला आयोग प्रमुख ने पीड़िता छात्रा के साथ खास बातचीत की. पीड़िता छात्रा के साथ हुई बातचीत के बाद रेनू ने बताया कि छात्रा अब इस कॉलेज में नहीं पढ़ना चाहती है. आरोपी डॉक्टर ने पिछले 7 महीनों में उसके साथ कई बार मारपीट की है. आगे उन्होंने बताया कि आरोपी कहता था कि अगर पीड़िता छात्रा ने इसके बारे में किसी को बताया, तो वह उसे जान से मार देगा. और उसके भाई को मारने की धमकी भी देता था.
आरोपी के एमबीबीएस की डिग्री रद्द करने की सिफारिश
हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने नेशनल मेडिकल कमीशन से आरोपी डॉक्टर की एमबीबीएस की डिग्री को रद्द करने की सिफारिश की है. साथ ही पीजीआईएमएस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संजय यादव ने बताया कि छात्रा के कभी अपने साथ हुई मारपीट के बारे में नहीं बताया है.
जानें क्या है पूरा मामला?
पीजीआईएमएस रोहतक की बीडीएस की प्रथम वर्ष की छात्रा का 16 अगस्त को डॉ. मनिदंर कौशिक ने उनका अपहरण कर उन्हें चंड़ीगढ ले गया. उनके साथ वहां मारपीट की थी. फिर 17 अगस्त को पीड़िता को वापस रोहतक लाया गया. पीड़िता महिला की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें पीड़िता महिला अपने साथ हुई मारपीट और चोट के निशान दिखा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आरोपी रेजीडेंट डॉक्टर मनिदंर कौशिक को संस्थान से सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल आरोपी अभी पुलिस की रिमांड में है.
ये भी पढ़ें: Haryana: पीजीआई की BDS छात्रा से डॉक्टर ने की मारपीट, आरोपित दो दिन की पुलिस रिमांड में