Sonipat News: पेरिस ओलंपिक में महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण फाइनल मुकाबले से बाहर की गई पहलवान विनेश फोगाट के सम्मान का सिलसिला जारी है. रविवार रात को पूर्व कबड्डी और हॉकी खिलाड़ियों का एक दल हरिद्वार से गंगाजल लेकर विनेश के खरखौदा स्थित आवास पर पहुंचा. देश का नाम रोशन करने वाली बेटी के पैर धोने के लिए गंगाजल लेकर आए. विनेश के पति सोमबीर राठी ने विनम्रता से निवेदन किया कि वह गंगाजल से पैर नहीं धोएंगे. इस भावना से अभिभूत होकर विनेश की आंखों में आंसू आ गए.
उन्होंने कहा कि इस सम्मान को शब्दों में बयान करना संभव नहीं है. पूर्व कबड्डी खिलाड़ी डॉ. संदीप दांगी ने बताया कि विनेश ने देश के लिए संघर्ष करते हुए अपनी पहचान बनाई है, जो सबके लिए गर्व का विषय है. उन्होंने पहलवान अशोक खत्री, हॉकी खिलाड़ी दिनेश हुड्डा, अधिवक्ता रणदीप दहिया और सुमित के साथ हरिद्वार से पैदल कांवड़ लेकर विनेश के सम्मान में यात्रा की. विनेश की भावुकता देखकर खिलाड़ियों की आंखें भी नम हो गईं. दांगी ने कहा, हम पेरिस ओलंपिक में सोना-चांदी लेने गए थे, लेकिन हमें विनेश के रूप में एक हीरा मिला. उन्होंने विनेश को ओलंपिक से बाहर करने को साजिश करार दिया और कहा कि वह अब पदकों से ऊपर की खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया की बेटियों के लिए मिसाल कायम की है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा हुई एक्टिव, मेनिफेस्टो समिति का किया गठन