Haryana Rajya Sabha Election 2024: हरियाणा बीजेपी नेत्री किरण चौधरी (Kiran Choudhry) ने आज (21 अगस्त) को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. नामांकन के दौरान किरण चौधरी के साथ प्रदेश के मु्ख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली समेत कई नेता मौजूद रहे. आपको बता दें, राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन करने का आज आखिरी दिन है. लेकिन किरण चौधरी के अलावा अभी तक किसी अन्य दल के नेता ने अपना नामांकन नहीं भरा है. यदि समय से पहले कोई दूसरा कैंडिडेट अपना नामांकन दाखिल नहीं करता है, तो किरण चौधरी निर्विरोध राज्यसभा की सांसद चुनी जाएगी.
47 विधायकों का मिला था समर्थन
देश के सबसे उच्च सदन राज्यसभा की सदस्यता के लिए हरियाणा से वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी जी ने नामांकन दाखिल किया।
संसद में आपकी प्रखर आवाज पहुंचनी तय है।जीत की अग्रिम बधाई। pic.twitter.com/dR3AM7NSWw
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 21, 2024
बीजेपी के विधायकों दलों की मंगलवार को बैठक हुई थी, जिसमें 47 विधायकों ने किरण चौधरी के नाम पर मंजूदी देते हुए राज्यसभा उपचुनाव के लिए उनका नाम चुना गया. किरण चौधरी के नामांकन दाखिल करते समय सीएम सैनी भी वहां मौजूद रहें. उन्होंने राज्यसभा के नामांकन करने के बाद किरण चौधरी को बधाई दी. उन्होंने बताया कि ‘पार्टी ने आपसी सहमति से फैसला लेकर किरण चौधरी को राज्यसभा जाने के लिए चुना है. उन्हें (किरण) काफी अनुभव भी है. उनके राज्यसभा में आने से हमारी ताकत बढे़गी.’ आगे उन्होंने कहा कि ‘वह हरियाणा के मुद्दों को राज्यसभा में उठाएगी.’
आपको बता दें, रोहतक लोकसभा सीट से दीपेन्द्र हुड्डा के सांसद बनने से राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई है. जिस पर अभी उपचुनाव की प्रक्रिया जारी है. नामांकन दाखिल करने की आज लास्ट डेट है.राज्यसभा उपचुनाव के लिए 3 सिंतबर को वोटिंग होगी. और उसी दिन शाम को 5 बजे के करीब वोटों की गिनती भी होगी.
यदि किरण चौधरी राज्यसभा सांसद बनती हैं, तो उनका कार्यकाल केवल 19 महीनों का होगा. किरण चौधरी ने मंगलवार को ही विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद हरियाणा विधानसभा में कुल 86 विधायक हैं और 4 सीटें खाली है.
ये भी पढ़ें: Haryana: किरण चौधरी बनी राज्यसभा की उम्मीदवार, विधायक दल की मीटिंग में नाम को मिली मंजूरी