Haryana Politics: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. अक्टूबर की पहली तारीख को विधानसभा चुनाव होंगे. और 4 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे जारी होंगे. चुनावों की घोषणा होते ही जननायक जनता पार्टी (JJP) को बड़ा झटका लगा है. जेजेपी के 4 विधायकों ने इस्तीफा दे पार्टी छोड़ने का फैसला किया है.
जजपा से इस्तीफा देने वाले नेता टोहना से विधायक और पूर्व पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली, कुरुक्षेत्र के शहबाद से विधायक रामकरण काला, उकलाना से विधायक और सरकार में मंत्री रहे अनूप धानक और गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह मौजूद है. इन चारों विधायकों ने इस्तीफा दे पार्टी के सुप्रीमो अजय चौटाला को पत्र भेजा है.
प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही अलग-अलग पार्टी के कुछ नेता अपने लिए नया ठिकाना ढूंढने लगे हैं. जजपा से इस्तीफा देने वाले विधायकों के बीजेपी और कांग्रेस पार्टी में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. आपको बता दें, जजपा के विधायक देवेन्द्र बबली कुमार लोकसभा चुनाव के दौरान कई बार कांग्रेसी नेत्री कुमारी सैलजा के लिए चुनाव प्रचार करते हुए नजर आए हैं. ऐसे में उनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है. इसके अलावा रामकरण काला, ईश्वर सिंह भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. वहीं दूसरी ओर अनूप धानक के भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं, जिनमें से जजपा के पास 10 सीटें है. जजपा के कुल 10 विधायकों में से चार ने इस्तीफा दे दिया है. 3 और विधायकों के पार्टी छोड़ने की चर्चा हो रही है. साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा और जजपा ने मिलकर चुनाव लड़े थे. जिसमें जजपा ने 10 सीटों पर जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: Haryana: प्रदेश में लागू हुई आदर्श आचार संहिता, इन सभी चीजों पर लगी पाबंदी