Haryana Assembly Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने 16 अगस्त को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस साल हरियाणा की 90 विधायनसभा सीटों पर चुनाव एक ही फेज के तहत 1 अक्टूबर को होंगे. वहीं चुनावों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी. चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा करने के बाद ही हरियाणा में आदर्श आचार सहिंता लागू (Model Code of Conduct) हो गई है. आचार सहिंता के प्रदेश में लगते ही चुनाव से जुड़ी कई चीजों पर रोक लग गई हैं, जो चुनाव के परिणाम आने तक रहेगी.
आपको बता दें, लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे देश में, तो वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान केवल राज्यों में ही आदर्श आचार सहिंता लागू होती है.
जानें क्या है आदर्श आचार सहिंता ?
आपको बता दें, आदर्श आचार सहिंता किसी कानून के तहत नहीं बनी है. इसको कई सारे अलग-अलग राजनीतिक दलों के द्वारा आपसी सहमति से बनाया गया है. सभी राजनीतिक पार्टियों को आदर्श आचार सहिंता के सिंद्धातों और नियमो का पालन करना होता है. किसी भी प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही वहां आदर्श आतार सहिंता लागू हो जाती है. और यह चुनाव के परिणाम आने तक पूरे प्रदेश में लागू रहती है. ठीक उसी तरह हरियाणा में 16 अगस्त से आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है और यहां 4 अक्टूबर तक लागू रहेगी.
इन चीजों पर लगी रोक
प्रदेश में आदर्श आचार सहिंता लागू होते ही राजनीतिक पार्टियों के कुछ काम करने पर पांबदी लग जाती है. आइए जानें कौन-सी हैं? वे चीजें जिन पर लगती है रोक
- सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बाद किसी भी तरह की जनसभा का आयोजन नहीं किया जा सकता.
- न्यूज पेपर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समेत सोशल मीडिया पर सरकारी खर्चा कर विज्ञापन नहीं छाप सकते हैं
- किसी भी तरह की कोई नई भर्ती या परीक्षा का आयोजन नहीं हो सकता है.
- किसी भी तरह के विज्ञान करने पर रोक. (होर्डिंग, पोस्टर आदि)
- प्रदेश के मुख्यमंत्री किसी भी तरह के दीक्षांत समारोह में भाग नहीं ले सकते हैं.
- किसी भी तरह की नई योजना, शिलान्यास और उद्घाटन भी नहीं कर सकते हैं.
- आचार सहिंता लागू होते ही सार्वजनिक धन को ऐसे किसी खास काम पर निवेश नहीं कर सकते हैं, जिसे किसी एक विशेष दल या समुदाय को लाभ हो.
- कोई भी पार्टी या नेता धर्म और जाति के नाम पर वोट नहीं मांग सकता है.
- सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल किसी राजनीतिक पार्टी या नेता को फायदा पहुंचाने के लिए नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग और कब आएंगे नतीजे?