Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में आज (16 अगस्त) को विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 1 अक्टूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोजित होंगे. विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो -शोरों से शुरु हो चुकी है. फिलहाल सभी राजनीतिक पार्टियों का अहम बिंदु किसान है. किसानों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग शुरु हो चुकी है. इसी बीच किसानों को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेन्ज्र सिंह हुड्डा से 10 सवाल किए हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने से पहले उन्होंने एक कॉन्फ्रेंस की . जिसमें उन्होंने बीजेपी के द्वारा पिछले 10 सालों में प्रदेश में किसानों के हित में लिए गए फैसले और सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. इसके बाद नायब सैनी ने अपने एक्स हैंडल पर किसानों से जुड़े 10 प्रश्नों के बारे में कांग्रेस नेता भूपेन्द्र हुड्डा से पूछा.
यहां देखें आखिरी सीएम सैनी ने भूपेन्द्र हुड्डा से किन 10 सवालों का जवाब मांगा हैं
भूपेंद्र हुड्डा बताए कि :
1. मुआवजे के रूप में 2 रुपए का चेक देकर किसानों का अपमान क्यों किया ?
2. कांग्रेस सरकार में कितनी फसलें MSP पर खरीदी जाती थी?
3. मासूम किसानों की जमीनों पर जबरन कब्जा करके उन पर अत्याचार क्यों किया?
4. किसानों के हित में एक भी योजना की शुरुआत क्यों…— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 16, 2024
मुआवजे के तौर पर किसानों को 2 रुपये का चेक देकर उनका अपमान क्यों किया?
मासूम किसानों को जमीनों पर कब्जा करके उन पर जुल्म क्यों किया?
किसानों के लिए एक भी योजना की शुरुआत क्यों नहीं की?
जिस दौरान हरियाणा में किसानों की स्थिती बेहद खराब थी, उस समय उन्होंने कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए?
भूपेन्द्र हुड्डा ने साल 2004 से 2014 तक बाजरे की कितनी खरीद MSP पर की थी?
कांग्रेस सरकार के समय किनीक फसलें MSP पर खरीदी जाती थी?
फसलों को सिंचाई देने के लिए किसानों के खेतों तक पानी को पहुंचाने के लिए उन्होंने क्या किया?
साल 2004 से 2014 तक भूपेन्द्र हुड्डा ने सरसों की खरीदी एमएसपी (MSP) पर कितनी की थी?
कांग्रेस ने अपने शासनकाल के दौरान सूरजमुखी फसल की कितनी एमएसपी पर खरीदी थी?
कांग्रेस पार्टी ने अपने शासनकाल में बागवानी फसलों को संरक्षित करने के लिए कौन-सी योजना बनाई थी?