Haryana Weather Update: हरियाणा-दिल्ली समेत उत्तरी-भारत के कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से झमाझमा बारिश हो रही है. लगातार कई दिनों से हो रही बारिश की वजह मौसम विभाग (IMD) ने 9 शहरों में येलो अलर्ट जारी किया हैं. मौसम विभाग के अनुसार सोनीपत, रोहतक और पानीपत के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने के असार जताए हैं. साथ ही 20 मौसम से एक बार फिर से मानसून एक्टिव होने की उम्मीद जताई है.
इन शहरों में होगी भारी बारिश
हरियाणा के सोनीपत, पानीपत , फरीदाबाद, झज्जर, गुरुग्राम और रोहतक में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. बारिश के साथ-साथ यहां तेज रफ्तार में हवाएं और बिजली चमकने की भी खतरा है. इसके साथ ही दादरी, भिवानी, जींद और चरखी समेत कई शहरों में हल्की बारिश की उम्मीद है.
उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत
लगातार पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से हरियाणा के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली हैं. साथ ही किसानों को भी बारिश से काफी फायदा हुआ है. स्वास्थ फसलों के लिए इन दिनों होने वाली बारिश काफी अच्छी साबित हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 24 अगस्त तक मानसून प्रदेश में रहने की संभावना है.