Haryana News: कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर (R.G. KAR Medical College) साथ दुष्कर्म की घटना के बाद अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरियाणा सरकार सतर्क हो गई है. प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों से सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट तलब कर ली है.
प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों से शासन ने मांगी सुरक्षा पर रिपोर्ट
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी निर्देश में कहा गया है कि दो दिन के भीतर यह रिपोर्ट मुख्यालय में भेजनी होगी. मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च डिपार्टमेंट की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा की और से जारी किए आदेश में कहा गया है कि मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे डॉक्टरों, छात्रों और नर्सों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. कोलकाता में हुए घटनाक्रम के बाद भेजे गए पत्र में सिक्योरिटी, सीसीटीवी और ट्रांसपोटेशन के बारे में जानकारी मांगी गई है. रिपोर्ट में हॉस्टल सुविधा को लेकर भी विस्तृत जानकारी भेजने के निर्देश दिए गए
हरियाणा में छह सरकारी मेडिकल कॉलेज और पांच निजी मेडिकल कॉलेज हैं. पिछले नौ सालों में एमबीबीएस (MBBS) की सीटें 700 से बढकर जहां 2185 हो गई हैं, वहीं पीजी (स्नातकोत्तर) की सीटें 289 से बढकर 851 हो गई हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: पंचकूला में पलटी स्कूल बस, शीशे तोड़ घायल बच्चों का निकाला बाहर